2024-03-29

हल्द्वानी में CM ने राशन विक्रेताओं, निगम कर्मचारियों को दी सौगात, हल्द्वानी में खुलेगी IT एकेडमी

CM DHAMI IN HALDWANI

हल्द्वानी:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम धामी ने राज्य के राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने ( cm dhami in Haldwani statehood festival) से लेकर हल्द्वानी में IT अकादमी खोलने जैसी कई अहम घोषणाएं की।

बुधवार को हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में राज्य स्थापना दिवस समारोह का कार्य़क्रम आयोजित हुआ। जिसमें सीएम धामी ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले नैनीताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद प्राकृतिक आपदा के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दी। सीएम ने इस असर पर रोजगार मेला और मंडल स्तर की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा और नैनीताल जिले के आठ शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित भी किया गया। तथा 3297 स्वयं सहायता समूह को चेक बांटे।

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम धामी ने कई लोक लुभावन घोषणाएं की। सीएम ने हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में प्रदेश की आईटी एकेडमी खोलने की घोषणा की, जिससे राज्य में तकनीकी विकास को मदद मिलेगी और राज्य में शिक्षक व विद्यार्थियों की आधुनिक शिक्षा को मजबूत करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  

इसके अलावा सीएम ने राज्य में खाद्यान्न योजना के तहत आवंटित होने वाले प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि राज्य कर्मचारियों की भांति निगम के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  भी उनके बोर्ड के अनुदमोदन के बाद 17 से 28 प्रतिशत कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम एनडी तिवारी के गांव बलूटी को जाने वाले रास्ते का नाम एनडी तिवारी मार्ग रखने की भी घोषणा की। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी की दर्शक दीर्घा में टीन शेड बनेगा।

14 नवंबर तक गड्ढा मुक्त होंग सड़कें

सीएम धामी ने कहा कि पहले हमने सात नवंबर तक सड़कों को गड्डा मुक्त करने का आदेश दिया था। आपदा आने की वजह से काम प्रभावित रहा। इसलिए अब एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है। इसके लिए सरकार मिशन मोड पर काम करेगी। सीएम ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह बाद सड़कों में गड्ढा दिखेगा तो जिम्मेदारी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed