2024-04-20

अल्मोड़ा को सीएम धामी ने दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात,कई घोषणाएं भी की

CM dhami in almora

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ भ्रमण के दौरान आज पाण्डेखोला स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया। पाण्डेखोला स्थित नवीन कलेक्ट्रेट में कोषागार, जिला शासकीय अधिवक्ता कार्यालय, अभियोजन कार्यालय, आबकारी कार्यालय व अन्य पटलों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी पटल यहॉ शिफ्ट हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने जिले के लिए इस अवसर पर उन्होंने कुल ₹298.95 करोड़ की योजनओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास (cm dhami launch several development project for almora) जिसमें ₹180.98 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं ₹117.98 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

इससे पहले रैमजे मैदान में सीएम धामी ने जन आशीर्वाद रैली को सम्बोधित किया।मुख्यमंत्री ने कई लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व सहायता राशि के चैक वितरित किये। जिनमें पीएमइजीपी योजना के अन्तर्गत 2 लाभार्थी व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 3 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिये जाने वाले 5 दिव्यांग जन लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किये गये। इसके अलावा 5 लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट व 05 लाभार्थियों को पर्यटन विभाग द्वारा कोविड के कारण हुए आर्थिक नुकसान हेतु दिये जाने वाली सहायता राशि दो हजार रू0 की प्रथम किश्त के रूप में प्रदान की गई।

सीएम ने कहा कि प्रदेश में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। जनता की सुनवाई के लिए तहसील दिवस व अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक कार्यालय में बैठककर समस्यायें सुनने के निर्देश दिये है। प्रदेश सरकार युवाओं के लिए 22 से 24 हजार पदों पर भर्ती निकाली है जिसे समय से पूरा करना लक्ष्य है। कोरोना काल के चलते सरकारी सेवा में अधिकतम आयु पार करने वाले युवकों हेतु एक साल बढाया गया है। कोरोना के कारण आर्थिक नुकसान झेल रहे पर्यटन व्यवसाय व अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ की धनराशि बतौर राहत पैकेज के रूप में जारी की गयी है।

आजीविका क्षेत्र से जुड़े स्वयं सहायता समूहों, महिला मंगल दलों समेत कलस्टर के आधार पर आजीविका चलाने वालो के लिए 119 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया है। कोविड से अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों के भरण-पोषण वात्सल्य योजना के अन्तर्गत किया जायेगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणायें भी की गई। इन घोषणाओं में सड़क तथा सीसी मार्ग निर्माण, इंटर कॉलेजों के भवन निर्माण, क्लासरूम निर्माण, भवनों का नाम शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर करने, पेयजल की समस्या दूर करने की कई घोषणाएं आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed