2024-04-25

जोशीमठ में CM पुष्कर धामी का रात्रि प्रवास, सीएम ने कहा, पैनिक न फैलाएं, जोशीमठ पहले जैसा फिर खड़ा होगा

cm dhami in joshimath night stay

रैबार डेस्क: भू धंसाव से आपदा की चपेट में आए जोशीमठ वासियों में भरोसा जगाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बुधवार शाम को जोशीमठ पहुंचे हैं। सीएम ने स्थानीय प्रभावित लोगों से मुलाकात की प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री आज रात जोशीमठ में ही प्रवास करेंगे। सीएम ने कहा कि  कहा कि प्रभावित परिवारों को राहत देना और उनका पुनर्वास करना हमारी प्राथमिकता है। cm dhami night stay in joshimath, says dont pannic , will rehabilitate every one

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैं यहां खड़ा हूं. पूरी सरकार खड़ी है. आपदा से जो घटित हुआ है, उसके लिए हम भगवान से प्राथना करते हैं कि जल्दी से सब ठीक हो जाए। इसके साथ उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि हमारा शहर जोशीमठ पूरी तरह से पहले वाली स्थति में आएगा और पुर्नवास के लिए हम काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि पूरा उत्तराखंड खतरे में है, यह सही नहीं है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच एक संतुलन बना रहे। हम राज्य के सभी शहरों की धारण क्षमता का पुनर्मूल्यांकन करेंगे। यदि किसी स्थान पर आवश्यकता से अधिक निर्माण होगा तो हम उसे रोक देंगे। पीएम मोदी और उनका कार्यालय लगातार जमीन धंसने के मुद्दे पर अपडेट ले रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जोशीमठ में कोई भी घर नहीं टूटेगा। सिर्फ दो होटलों के ध्वस्तीकरण करने का जनहित में निर्णय लिया गया।  उन्होंने प्रभावितों को फौरी तौर पर सहायता के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये सहायता बांटने के भी निर्देश दिए हैं। धामी रात में जोशीमठ में रहेंगे और प्रभावित लोगों की समस्याएं सुनने के बाद अफसरों के साथ मीटिंग भी लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed