उत्तराखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल वापस भेजा जाए- सीएम धामी

रैबार डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़े कदम उठाए है, जिसमें एक पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश भी शामिल है। इसी को लेकर शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई की जाए।
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम धामी ने अधिकारियों को सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर भी जुर्माना लगाया जाए।
इसके अलावा सीएम धामी ने पहलगाम में आतंकी हमले के देखते हुए अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का निर्देश दिया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा तय समय अर्थात 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, ऐसे में यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत ही नजदीकी थाना का सूचित करें।