2024-03-29

युद्धस्तर पर हरिद्वार कुंभ की तैयारियां, कोरोना से बचने के भी इंतजाम, 1000 बेड का कोविड अस्पताल बनेगा

Cm reviews kumbh preparation

देहरादून: 2021 में होने वाले हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Kumbh 2021) की तैयारियों में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कोरोना संकट के बीच दिव्य और भव्य कुंभ के आयोजन के लिए सरकार और प्रशासन कमर कस ली है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंभ मेले की सामीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि मेले के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। सीएम ने इसके लिए हरिद्वार व ऋषिकेश में जल्द से जल्द कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कुंभ का आयेाजन दिव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण व सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जायं। कुंभ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए जाएं। इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा।

सीएम त्रिवेंद्र ने निर्देश दिए कि कुंभ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसंबर 2020 तक हर हाल में पूरे किए जाएं। अस्थायी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। मुख्य सचिव हर सप्ताह कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा करें। स्वास्थ्य विभाग सामान्य रूप से होने वाली तैयारियों के साथ ही कोविड के दृष्टिगत भी योजना बनाकर काम करे। हरिद्वार में सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरी काम कराए जाएं।

कोरोना के लिहाज से पुख्ता तैयारी

बैठक में सीएम ने कहा कुंभ के दौरान सभी धर्मशालाओं,आश्रमों व होटलों को कोविड से बचाव से सम्बंधित दिशानिर्देश जारी किए जाएं। मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार के कूड़ा निस्तारण के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। कुंभ र कोरोना के साये के दृष्टिगत हरिद्वार में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। लगभग 493 चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है। एम्बुलेंस की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा रही है। बाईक एम्बुलेंस और बोट एम्बुलेंस के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed