2024-05-21

मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का कोरोना से निधन, BDO की भी कोरोना से मौत

देहरादून: कोरोना जानलेवा बनाता जा रहा है। आप सभी से अपील है कि कोरोना के खतरे को गंभीरता से लें और बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। मंगलवार शाम को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत (CM OSD Gopal Rawat) का निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे।

गोपाल सिंह रावत मुख्यमंत्री की टीम के एक ऊर्जावान सदस्य थे। ओएसडी रहते हुए मिलनसार स्वभाव व मृदुभाषी व्यवहार से सबके चहेते थे। कुछ दिन पहले उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, उनका शुगर लेवल भी अनियंत्रित हो गया था। कोरोना संक्रमण ने उनकी हालत को और बदतर कर दिया और मंगलवार शाम उन्होंने एम्स में दम तोड़ दिया।

मुख्यंन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोपाल रावत के निधन, पर गहरा दुख व्यक्त किया है।सीएम ने कहा कि उनका असमय जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल और योग्य अधिकारी थे। परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करें।

मंगलवार को ही जौनपुर-थत्यूड़ के खंड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह बिष्ट का भी निधन हुआ। वे भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे। उधर सूचना विभाग में फोटोग्राफर देवेंद्र रावत के पिता का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed