2024-04-27

अस्पताल पहुंचकर CM धामी ने जाना ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का हालचाल, दिया ये बड़ा अपडेट

रैबार डेस्क: रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का हाल चाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे। सीएम धामी ने आईसीयू में ऋषभ पंत, उनकी मां व अन्य परिजनों से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। सीएम ने बताया कि पंत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।राज्य सरकार उनके उचित उपचार में हरसंभव मदद करेगी। cm dhami visits hospital to know about rishabh pant health

अस्पताल में पंत से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काफी तेजी से उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर्स और बीसीसीआई की टीम आपस में संपर्क में हैं। सीएम ने कहा कि उनको डॉक्टरों ने बताया है कि एक दो दिनों में और तेजी से पंत की सेहत में सुधार होगा। सीएम कहा कि ऋषभ पंत के साथ उनकी मां और अन्य परिजन भी हैं जिनसे उनकी बात हुई है और परिजन क्रिकेटर पंत के इलाज से संतुष्ट हैं।

मैक्स के एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में पंत के माथे पर लगी चोट के बाद प्लास्टिक सर्जरी की गई है और सीएम धामी ने जानकारी दी है कि बीते दो दिनों में ऋषभ पंत की सेहत में तेजी से सुधार ही रहा है। ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने पर सीएम धामी ने कहा कि सड़क पर गड्ढे की वजह से एक्सीडेंट हुआ है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत तेजी से ठीक हो रहे हैं और उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने ऋषभ पंत को बचाया है उनको ऋषभ पंत ने धन्यवाद किया है। सीएम धामी ने कहा कि ऋषभ पंत अभी मैक्स अस्पताल में ही रहेंगे। अभी उनका प्रारंभिक इलाज किया जा रहा है जिससे उनको हर स्तर से राहत मिल सके। सीएम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उनको हायर सेंटर रेफर भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली से अपने घर रुड़की आते वक्त ऋषभ पंत की कार 30 दिसंबर की सुबह डिवाडर से टकराकर पलट गई थी। हादसा इतना भयानक था कि कार में फौरन आग लग गई। गनीमत रही कि रोडवेज के ड्राइवर ने ऋषभ को समय रहते कार से बाहर निकाल दिया था। रूड़की में स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उनको देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया। मैक्स अस्पताल में पांच डॉक्टर उनके इलाज में जुटे हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed