2024-04-29

जल्द इस्तीफा दे सकते हैं CM तीरथ !, विधायक को ही नया सीएम बनायेगी BJP

CM tirath resigns

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में एक बार फिर से नेतृत्व परिवर्तन तय है। सीएम तीरथ सिंह रावत जल्द इस्तीफा (CM Tirath may resign) दे सकते हैं। नया मुख्यमन्त्री विधायकों में से ही चुना जाएगा।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मुलाकात के दौरान सीएम तीरथ ने नड्डा को चिट्ठी सौंपी है। इसमें उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है। सूत्रों की मानें तो सीएम जल्द ही देहरादून पहुंचकर इस्तीफा दे सकते हैं सीएम ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। हालांकि नड्डा से मुलाकात के बाद तीरथ ने मीडिया से कहा था कि पार्टी अध्यक्ष के साथ आगामी चुनावों पर चर्चा हुई। तीरथ ने कहा था कि वे उपचुनाव कहां से लड़ेंगे इसका फैसला हाईकमान जल्द करेगा। सीएम तीरथ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से तीन दिन में यह दूसरी मुलाकात थी।

दरअसल ये सारा घटनाक्रम सीएम तीरथ के चुनाव लड़ने को लेकर घटा है। सीएम तीरथ अभी विधायक नहीं हैं और 9 सितंबर से पहले उन्हें हर हाल में विधायक चुना जाना है। सामान्य तौर पर ये मुश्किल बात नहीं है। लेकिन राज्य में 2022 की शुरुआत में चुनाव होने हैं। इस वजह से जनप्रतिनिधि कानून की धारा 151 उनके लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। इसलिए बीजेपी संवैधानिक टकराव से बचने के लिए एक बार फिर नेतृत्व परिवर्तन पर विचार कर सकती है। सूत्रों कु माने तो पार्टी किसी चुने गए विधायक को ही सीएम बनाने का विचार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed