2024-04-30

BJP विधायक के खिलाफ पुलिस ने किया रेप का केस दर्ज, सुरेश राठौर बोले मेरे खिलाफ साजिश

rape case against suresh rathore

रैबार डेस्क: ज्वालापुर से बीजेपी विधायक सुरेश राठौड़ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। राठौड़ के खिलाफ हरिद्वार के थाना बहादराबाद में रेप का मुकदमा (rape case against BJP MLA) दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले पर राठौड़ की भी सफाई आई है। राठौड़ ने कहा है कि यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है मेरे विरोधियों ने साजिश रचकर मेरे खिलाफ यह काम किया है।


हरिद्वार पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा भाजपा की महिला नेत्री ने करवाया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले विधायक ने सुरेखा और उसके दो अन्य पत्रकार साथियों पर ब्लैक मिलिंग करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, विधायक ने उक्त महिला ओर उसके साथियों पर लगभग 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था, जिसमें ज्वालापुर पुलिस ने महिला को ओर उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद अब महिला ने कोर्ट के आदेश से विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार के बहादराबाद थाने में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया है।

इस मामले पर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने कहा यह मेरे खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र है मेरे विरोधियों ने साजिश रचकर मेरे खिलाफ यह काम किया है। इस कथित महिला नेता और इसके साथियों के खिलाफ मैंने पहले ही ज्वालापुर कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब यह जेल से छूटकर आए है।इन्होंने कोर्ट को गुमराह करके मेरे खिलाफ 156-3 में दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाया है।मैं सरकार और पुलिस से मांग करता हूँ मामले की निष्क्ष जांच कराकर मेरे और मेरे परिवार की इन लोगों से रक्षा करे।
इससे पहले भी बीजेपी के अन्य विधायक महेश नेगी के खिलाप भी एक महिला ने रेप का आऱोप लगाया था, जिसका मुकदमा अभी चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed