2024-04-19

कोरोना संक्रमित CM त्रिवेंद्र अस्पताल में भर्ती, हरदा ने की त्रिवेंद्र के जज्बे की तारीफ

CM trivendra singh rawat

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) को रविवार देर शाम अस्पताल (Hospitalised) में भर्ती कराया गया। वे 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए थे। हालांकि सीएम की तबीयत सामान्य है फिर भी डॉक्टरों की सलाह पर एहतियातन उन्हें दून अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र की जीवटता और जज्बे की तारीफ की है।

सीएम त्रिवेंद्र रविवार जो जांच कराने दून अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान उनके फेफड़ों के सीटी स्कैन भी किया गया। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन पाया। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। सीएम के खून संबंधी समेत अन्य जरूरी जांचें भी की गई हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में मुख्यमंत्री का वीवीआईपी वार्ड में उपचार चल रहा है।

हरदा ने की त्रिवेंद्र के जज्बे की तारीफ

उधर सीएम त्रिवेंद्र के कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद वर्चुअल रूप से कार्यक्रमों में शामिल होने तथा कामकाज निपटाने के जज्बे को पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी सराहा है। हरीश रावत ने ट्वीट किया है कि

“सार्वजनिक जीवन के व्यक्ति के ऊपर जिम्मेदारियों का इतना बोझ होता है, कभी-कभी अपनी बीमारी आदि की परवाह किये बिना भी उनको काम करना पड़ता है। #मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमित हैं, उसके बावजूद वो चाहे वर्चुअल तरीके से ही हों विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में उन्होंने सक्रिय रुप में भाग लिया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”


बता दें कि गत 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे। विधानसभा सत्र में भी वह वर्चुअल रूप से शामिल हुए। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में भी ऑनलाइन ही जुड़ रहे थे। प्रॉपर सेनिटाइजेशन के बाद जरूरी फाइलों के काम भी निपटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed