2024-04-29

क्या कांग्रेस के खेवनहार बनेंगे प्रदीप-जोत-गणेश! 3 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, दिग्गजों ने काटी कन्नी

रैबार डेस्क: लंबे मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। दो सीटों पर अभी सस्पेंस बाकी है। यही सस्पेंस भाजपा ने भी दो सीटों पर बरकरार रखा हुआ है। टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा पर दांव खेला गया है।

पौड़ी गढ़वाल सीट पर पूर्व पार्टी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला के अलावा पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के नाम पर मंथन किया जा रहा था। आखिर में पार्टी हाईकमान ने गणेश गोदियाल के चेहरे पर दांव खेला है। दिलचस्प ये है कि मंगलवार सुबह गणेश गोदियाल एक बयान जारी करके चुनाव न लड़ने की इच्छा जता चुके थे। अब उका मुकाबला अनिल बलूनी से होगा, मनीष खंडूड़ी से होगा या किसी औऱ से होगा ये कल तक स्पष्ट हो जाएगा।

टिहरी में पुराने चेहरे जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला गया है। माना जा रहा है प्रीतम सिंह ने चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई थी जिसके बाद जोत सिंह गुनसोला का नंबर आया। ऐसा ही अल्मोड़ा सीट पर हुआ, यहां यशपाल आर्य ने चुनाव लड़ने से कन्नी काट ली जिसके बाद प्रदीप टम्टा के नाम पर मुहर लगी। यानी अल्मोड़ा में अजय टम्टा बनाम प्रदीप टम्टा की जंग रिपीट होगी।

हरिद्वार और नैनीताल की सीटों पर कांग्रेस के लिए पेंच फंसा है। हरिद्वार सीट पर हरीश रावत ,हरक सिंह रावत समेत आधा दर्जन दावेदार हैं। करन माहरा भी यहां से जोर लगा रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed