2024-04-26

पौड़ी में मृतक युवक में मिला कोरोना संक्रमण, पूरा गांव सील, राज्य में 15 नए मामले

पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल में 22 मई को जिस युवक की मौत हुई थी उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस घटना के बाद पूरे गांव को सील कर दिया गाया है, आसपास के गांवों में भी दहशत है।

जिले के पाबौ ब्लॉक में पीपली गांव में एक युवक 10 मई को गाजियाबाद से लौटा था। होम क्वारेंटाइन रहते हुए 22 मई को उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। युवक के शव की जांच के बाद मालूम चला कि यह व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था। पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया है। गांव के सभी लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है।

प्रवासियों के आने के साथ पहाड़ों में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 332 पहुंच गई है। इन 15 मे से 3 केस पौड़ी जिले में आए हैं,जिसके बाद पौड़ी में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10 हो गयी है। पौड़ी जिला प्रशासन सकते में आ गया है, पौड़ी जिले में क्वारेण्टान सेंटरों को तीन भागों में बांट दिया है। ग्रीन जोन से आने वाले प्रवासियों,ओरेंज जोन से आने वाले प्रवासियों और रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के लिए अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं। जिले में संक्रमित पाए गए लोगों में से 2 महिलाएं हैं जो गुरुग्राम से आई थी, जबकि जबकि तीसरे व्यक्ति की मृत्यु के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव है,जो गाजियाबाद से अपने गांव पीपली पहुँचा था।
इसके अलावा ऊधम सिंह नगर में 4, हरिद्वार में 3, चमोली में 2, देहरादून, पिथौरागढ़ व टिहरी में 1-1 नए मामले आये हैं। येइनमें से 8 लोग मुंबई जबकि बाकी दिल्ली एनसीआर से वपास लौटे थे।

प्रदेश में जिन 4 लोगों की संदिग्ध मौत हुई है उनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मौत का कारण कोरोना नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed