2024-05-03

कोरोना की नई चुनौती से आसानी से निपट लेगा भारत- देहरादून में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

रैबार डेस्क: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत BF.7 वैरिएंट के रूप में सामने आई कोरोना की नई चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। रक्षामंत्री शनिवार को स्वामीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने देहरादून आए थे। दीक्षांत समारोह में 1316 छात्र छात्राओं को डिग्रियां बांटी गई। Defence minister rajnath singh says india will not affected by covid new wave

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा के जरिए मानवता के कल्याण के कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व में तरक्की की एक नई इबारत लिख रहा है। आने वाला 25 वर्ष में भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेगा।

रक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन बीएफ.7 वैरिएंट से निपटने के लिए भारत पूरी तरह सतर्क है। भारत अब ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और वैक्सीन के लिए अपने आप को सक्षम बना चुका है। राजनाथ ने कहा कि भारत में हमेशा ही पूरे विश्व का नेतृत्व किया है और आज भी हम वहीं क्षमता रखते हैं। हमारे चिकित्सक और वैज्ञानिक का आज भी अपनी उपलब्धियों से पूरे विश्व में भारत को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जब पूरा विश्व एक दूसरे की ओर ताक रहा था तब भारत ने एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन बनाकर विश्व के सौ अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराने का काम किया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि भले ही कोरोना ने एक बार फिर से दस्त दी है, लेकिन भारत को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम मोदी ने देशवासियों को वैक्सीनेशन का कवच प्रदान किया है जिससे कोरोना के खतरे को काफी हद तक दूर रखा जा सकता है। सीएम ने कहा कि भारत के डॉक्टरों, वैज्ञानिकों ने कोरोना से लड़ने में जिस तरह दिन रात एख करके योगदान दिया है वह वंदनीय है। इससे पहले सीएम धामी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed