दीवाली पर कर्मचारियों को धामी सरकार की सौगात, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया

रैबार डेस्क: प्रकाश पर्व दीपावली पर उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ीसौगात दी है। धामी सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है। धनतेरस के दिन इसको लेकर वित्त सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं।
धनतेरस के मौके पर वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं । इस तरह राज्य कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब 50% से बढ़कर 53% फ़ीसदी कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से प्रदेश के तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा कर्मचारी सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे।
सरकार द्वारा महंगाई भत्ता बढ़ाने के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव से मिलकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापन सौपा। मीडिया से बातचीत करते हुए सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लाखेड़ा ने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर से यह प्रदेश के राजकीय कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात है, जिसके लिए कर्मचारी संघ सरकार का धन्यवाद ज्ञापन दिया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस मांग को लेकर के कर्मचारी संघ आंदोलन रखा और उन्हें इस बात की खुशी है कि धनतेरस के मौके पर सरकार द्वारा यह खुशखबरी कर्मचारी वर्ग को दी गई है।