2024-04-28

उत्तराखंड में 104 ग्रोथ सेंटर कार्यशील,राज्य के सभी उत्पादों को अंब्रेला ब्रांड के तहत लाया जाएगा

cm-reviews-growth-centre-1
CM ने की ग्रोथ सेंटर की समीक्षा, उत्तराखंड में 104 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत, राज्य के उत्पादों का बनेगा अंब्रेला ब्रांड। ग्रोथ सेंटर Atmanirbhar Bharat का उत्तम उदाहरण।

देहरादून:  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रोथ सेंटर की समीक्षा के दौरान उत्तराखंड के उत्पादों के लिए एक अम्ब्रेला ब्रांड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने ग्रोथ सेंटरो (Growth Centres) के उत्पादों की स्थानीय बाजारों मे खपत के साथ ऑनलाइन मार्केटिंग की व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ग्रोथ सेंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के Atmanirbhar BharatVocal For Local के संकल्प को साकार कर रहे हैं।

सचिवालय मे ग्रोथ सेंटर की समीक्षा के दौरान सीएम ने कहा कि सभी ग्रोथ सेंटर, बिक्री और मुनाफे का लक्ष्य निर्धारित कर काम करें। जिलाधिकारी ग्रोथ सेंटरों में स्वयं जाकर वहां आने वाली समस्याओं का निस्तारण करें। इनके उत्पादों की ऑनलाईन मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए। स्थानीय बाजारों पर भी फोकस किया जाए। सीएम ने निर्देशित किया कि थानो व कोटाबाग के एलईडी ग्रोथ सेंटरों को क्वालिटी डिजायनर उपलब्ध कराए जाएं।

हरिद्वार कुंभ को देखते हुए मनसा देवी में देवभोग प्रसाद योजना जुड़े ग्रोथ सेंटर भी तैयारियां करें।  सभी ग्रोथ सेंटरों से जुड़े लोगों के स्किल डेवलपमेंट की भी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ सेंटरों के उत्पादों की सीजनल ही नहीं बल्कि नियमित बिक्री सुनिश्चित की जाए। आसपास के कुछ ग्रोथ सेंटरों को मिलाकर एक पिकअप वाहन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा सकती है। इससे यातायात लागत कम होगी।

#AtmanirbharBharat और #VocalForLocal का अच्छा उदाहरण हैं ग्रोथ सेंटर

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रोथ सेंटर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  आत्मनिर्भर भारत और वोकल फोर लोकल के संकल्प का अच्छा उदाहरण हैं। ग्रोथ सेंटरों से जुड़े लोगों विशेषतौर पर महिलाओं के आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। इस आत्मविश्वास को और बढ़ाना है। जिलाधिकारी ग्रोथ सेंटरों में खुद जाकर वहां आने वाली समस्याओं का निस्तारण करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों के लिए एक अम्ब्रेला ब्रांड बनाया जाए। इसके अंतर्गत अन्य ब्रांड भी चलते रहेंगे। इसके लिए दक्ष विशेषज्ञों की सहायता ली जाए। इसके लिए उत्तराखंड के उत्पादों की विशेषता, सम्भावित मार्केट आदि का पूरा अध्ययन किया जाए। ब्रांड का नाम इस प्रकार हो जिसमें उत्तराखंड की फीलिंग आए। उद्योग विभाग इसे क्रियान्वित करेगा।

अभी तक 104 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत, 72 क्रियाशील

अपर मुख्य सचिव श्रीमती  मनीषा पंवार ने बताया कि अभी तक कुल 104 ग्रोथ सेंटर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 72 क्रियाशील हो चुके हैं। अन्य भी जल्द ही शुरू हो जाएंगे। इन ग्रोथ सेंटरों से लगभग 30 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वीकृत किए गए ग्रोथ सेंटरों में एग्री बिजनेस आधारित 38, बेकरी आधारित 04, डेयरी व दुग्ध उत्पाद आधारित 05, मत्स्य 11, आर्गेनिक ऊन 10, प्रसाद 05, मसाला 04, फल प्रसंस्करण 05, शहद व मौन पालन 04, एलईडी 02, शिल्प आधारित 05, आईटी 02, पर्यटन 02, हथकरघा व क्विल्ट आधारित 02, पशुआहार 01 और एरोमा आधारित 04 ग्रोथ सेंटर हैं।  सितंबर 2020 तक क्रियाशील ग्रोथ सेंटरों की कुल बिक्री धनराशि 6 करोड़ 09 लाख रूपए रही जबकि लाभ की राशि 60 लाख रूपए से अधिक रही। ग्रोथ सेंटरों के टर्नओवर और मुनाफे में लगातार वृद्धि हो रही है। ग्रोथ सेंटरों की ऑनलाईन मार्केटिंग के लिए वेबसाईट बनाई जा रही है।  

ये भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed