उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर हिंदू संगठनों की जनाक्रोश रैली, बाजार बंद, भारी पुलिस बल तैनात
रैबार डेस्क: उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है। रैली के दौरान माहौल न बिगड़े इसके लिए पुलिस भी सतर्क है। बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। हिंदू संगठन के आह्वान पर आज बाजार बंद कराए गए हैं।
दरअसल उत्तरकाशी में पिछले कई दिनों से संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी आंदोलित है। संगठन ने आरटीआई के तहत जिला प्रशासन से मस्जिद को लेकर सूचना मांगी। जिसमें जिला प्रशासन की ओर से आधा अधूरी सूचना दी गई। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से न तो जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गई और न आरटीआइ की रिपोर्ट को संशोधित कर भेजा गया। संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ की ओर से इस मामले में आज को जनाक्रोश रैली के साथ बंद का आह्वान किया गया है।
संगठम का कहना है कि ये मस्जिद अवैध है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन इसे नहीं मान रहा है। उत्तरकाशी बाजार पूरी तरह से बंद है। दुकाने बंद होने से पर्यटकों और यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा डुंडा बाजार को भी बंद रखा गया है। जिला प्रशासन ने शांति पूर्ण रैली की अनुमति दी है। रैली को देखते हुए पुलिस ने सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात है।