2024-04-26

कोविड काल में सेवा के लिए होमगार्ड्स को मिलेगी 6 हजार की प्रोत्साहन राशि, CM ने की घोषणा

homeguards to get 6000 stipend for covid duty

रैबार डेस्क: कोविड काल में सेवा के लिए होमगार्ड्स को 6-6 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स और ( home guards to get stipend for covid services) नागरिक स्थापना दिवस पर यह घोषणा की। इस अवसर पर सीएम ने रोशनाबाद, हरिद्वार जिला कमांडेंट होमगार्ड्स कार्यालय, थानो स्थित छात्रावास और एक 100 बेड की बैरक का लोकार्पण भी किया।

होमगार्ड निदेशालय में होमगार्ड्स और नागरिक स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड की सलामी ली। सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड्स की परेड को देखकर मुझे भी मेरे एनसीसी के दिनों की याद आ गई। मैं भी आपकी तरह पूरी निष्ठा से परेड किया करता था। उन्होंने कहा कि एक सैनिक पुत्र होने के नाते मुझे फोर्स और वर्दी से बहुत लगाव है। इस दौरान उन्होंने होमगार्ड्स द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हम होमगार्ड का विस्तार, ट्रेनिंग का विस्तार, राज्य में होमगार्ड की संख्या बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी होमगार्ड्स को भरोसा दिलाया कि किया कि सरकार हमेशा उनके साथ रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed