2024-04-28

डोकलाम मुद्दे पर जब जनरल बिपिन रावत ने कहा था, इस बार चीन को ठोकेंगे

How Gen Rawat pushed back China in Doklam

रैबार डेस्क: हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के दुखद निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक है। राज्य की विधानसभा में भी जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने उद्गार व्यक्त किए। ऐसा ही वाकया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी बताया, कि कैसे डोकलाम तनाव के बाद जनरल रावत ने साफ कहा था इस बार चीन को नहीं छोड़ेंगे, (How Gen Rawat pushed back China in Doklam) सबक सिखाकर रहेंगे।

विधानसभा में जनरल रावत के संस्मरण साझा करते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि 2017 में जब डोकलाम में चीन के साथ तनाव चल रहा था। उस दौरान दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई थी। उस मीटिंग में मैं भी था। मैंने जब जनरल रावत से पूछा कि अब क्या होगा, तो जनरल रावत ने बाजू फोल्ड करते हुए एक ही वाक्य कहा, इस बार चीन को ठोकेंगे।

जनरल बिपिन रावत चीन के आगे भी नहीं झुके बल्कि उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था। डोकलाम में चीन की सेना के साथ भारत का करीब दो माह तक तनाव जारी रहा, उस समय जनरल बिपिन रावत आर्मी चीफ थे। लेकिन भारतीय सेना की बेहतर रणनीति और जबरदस्त प्रतिरोध के बाद चीन को डोकलाम से पीछे हटना पड़ा था।  चीन बार-बार भारत को धमकी देता रहा लेकिन जनरल रावत के साहस ने इतिहास रचा और देश ने चीन की धमकियों की परवाह नहीं की। बिपिन रावत ने सेना का मनोबल बढ़ाया और उन्हें हर हालात से निपटने के लिए तैयार रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed