2024-04-20

ओमप्रकाश बने नए मुख्य सचिव, अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले

देहरादून: उत्तराखण्ड की नौकरशाही को आज नया बॉस मिल गया। तमाम कयासों को पीछे छोड़ते हुए अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उधर गुरुवार शाम को बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले भी कर दिए गए।

ओम प्रकाश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की गुड बुक्स में शामिल रहे हैं। उनको सीएम का करीबी माना जाता है। हालांकि मुख्य सचिव की दौड़ में अनूप कुमार वधावान और ACS राधा रतूड़ी का नाम भी था, लेकिन गुरुवार को स्थिति स्पष्ट हो गई। ओमप्रकाश शुक्रवार शाम 5 बजे पदभार संभालेंगे।

ओम प्रकाश को लेकर भले ही तमाम विवाद रहे हों, लेकिन राज्य की ब्यूरोक्रेसी में उनकी पकड़ मजबूत रही है। सीएम त्रिवेन्द्र का भी उन पर भरोसा है। वधावन ने उत्तराखण्ड आने में रुचि नहीं दिखाई जबकि राधा रतूड़ी फिलहला चीफ सेक्रेटरी बनने की जल्दबाजी में नहीं हैं, इसलिए भी ओमप्रकाश के रास्ता साफ दिखा।

उधर नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के आदेश के साथ ही शासन ने ब्यापक स्तर पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है, बागेश्वर की डीएम रही श्रीमती रंजना को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर बनाया गया है। जबकि विनीत कुमार को सीडीओ नैनीताल से जिला अधिकारी बागेश्वर के पद पर नियुक्ति दी गई है। उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान को भी अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया है, IAS मयूर दीक्षित उत्तरकाशी के नए डीएम बने हैं।

तबादलों की पूरी लिस्ट यहां देखें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed