2024-05-02

CM तीरथ ने फिर किया अफसरों की टीम में फेरबदल, राधिका झा के पर कतरे

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री सचिवालय में एक बार फिर से बड़े फेरबदल हुए हैं। सीएम तीरथ (CM Tirath Singh Rawat) ने अपने पसंदीदा अफसरों को टीम में लाने के साथ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के खास रहे अधिकारियों (IAS Transferred) दिखाया है।

आज हुए तबादलों में सबसे बड़ा झटका IAS राधिका झा को लगा है। राधिका झा पूर्व सीएम की सचिव थीं। वे सरकार में बेहद मजबूत अफसर मानी जाती थी। लेकिन उन पर आरोप भी लगते रहे कि उनकी लॉबिंग के चलते कई योग्य IAS अफसरों को खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका। अब सीएम तीरथ ने राधिका झा को सचिव मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया है। अब उनके वास केवल ऊर्जा विभाग तथा रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली का दायित्व रह गया है।

इसके अलावा IAS नीरज खैरवाल को भी प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री का प्रभार हटा लिया गया है। IAS सुरेंद्र नारायण पांडे अब सीएम के प्रभारी सचिव होंगे। इसके अलावा डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट और सुरेश चंद्र जोशी को भी अपर सचिव, मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया गया है। lAS सोनिका को मुख्यमंत्री का अपर सचिव बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed