2024-04-19

हरिद्वार महाकुंभ: CM ने किया 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण, दिव्य भव्य कुंभ के लिए सरकार प्रतिबद्ध

cm tirath kumbh projects

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rawat) ने आज हरिद्वार में माता गंगा (Ganga) की पूजा अर्चना की । इसके बाद सीएम तीरथ ने हरिद्वार कुंभ (Haridwar Mahakumbh) से संबंधित ₹120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम कहा कि महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

सीएम तीरथ ने आज हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना की।  इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा आरती करते हुए हरिद्वार महाकुंभ की  सफलता और प्रदेश के कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने मीडिया सेंटर में 120 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ पूरे विश्व की धरोहर है। हमारी सरकार ने कुंभ में आने जाने की अनावश्यक रोक टोक को खत्म कर किया है। लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की गाइडलाइन को हर हाल में पूरा करना होगा। सीएम ने कहा कि कुंभ पर हमारा पूरा फोकस है। इसे भव्य और दिव्य बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

यहां किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। अखाड़ा परिषदों से लेकर श्रद्धालुओं को कोविड-19 की गाइडलाइन के अनुपालन के बारे में बताया गया है। कुम्भ मेले में आवागमन को बेहतर करने के लिए यहां यात्री वाहनों की संख्या में 4 गुना तक का इजाफा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed