2024-04-26

जस्टिस राघवेंद्र बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ

justice r s chuahan took oath

देहरादून : जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान (Justice RS Chauhan) ने उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand Highcourt) के नए मुख्य न्यायाधीश का पदभार संभाल लिया है। आज राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने राष्ट्रपति की ओर से जारी मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस आरएस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम लगभग पांच मिनट चला। कोरोना संकट की वजह से कार्यक्रम को संक्षिप्त रखा गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अरविंद पांडेय, सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार सहित णमान्य अतिथि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान को क्रिमिनल, सर्विस एवं कांस्टीट्यूशनल लॉ का विशेष माना जाता है। इससे पहले वह तेलंगाना हाईकोर्ट, हैदराबाद में मुख्य न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे। वह तेलंगाना और कर्नाटक के संयुक्त हाईकोर्ट में जज भी रह चुके हैं। 61 वर्षीय जस्टिस चौहान ने 1983 में बतौर अधिवक्ता कार्य शुरू किया था। 3 जून, 2005 को वह हाईकोर्ट राजस्थान के जज नियुक्त किए गए। 10 मार्च, 2015 को उन्होंने हाईकोर्ट कर्नाटक के जज के रूप में कार्यभार संभाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed