2024-04-27

कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के दौरान टल गया बड़ा हादसा, हो सकती थी अनहोनी

major mishap averted during kanwar mela haridwar

रैबार डेस्क: हरिद्वार कांवड़ मेले में कांवड़ियों पर हेसिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के दौरान एख बडा हादसा होने से टल गया। (major mishap averted during kanwar mela flower shower Haridwar) दरअसल इस दौरान एक पॉलिथीन हेलिकॉप्टर के पंखों के बिल्कुल करीब पहुंच गया, गमीनमत रही कि यह पंखों से टकराया नहीं, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

कांवड़ मेले में हर की पैड़ी पर लाखों शिव भक्त जुट रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशों के तहत शुक्रवार नारसन से लेकर हर की पैड़ी तक कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। जिस वक्त हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहा था, हर की पैड़ी के ऊपर अचानक पॉलिथीन का एक बड़ा टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास जा पहुंचा। गनीमत ये रही की ये प्लास्टिक का टुकड़ा हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों से नहीं टकराया, अगर ऐसा होता तो कई भी बड़ा हादसा हो सकता था। जिस वक्त हर की पैड़ी पर यह हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा कर रहा था उस वक्त नीचे लाखों की तादाद में शिव भक्त मौजूद थे। लेकिन भोलेनाथ की कृपा से ये हादसा टल गया।

जिस दौरान पॉलीथिन हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों के पास पहुंची तब ये चॉपर काफी नीचे उड़ रहा था। कांवड़ियों के स्वागत में एक हल्की सी एक गलती शिव भक्तों की जान पर भारी पड़ सकती थी, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed