2024-04-30

CM के दिल्ली दौरे से चर्चाएं तेज, विवादित मंत्रियों का कट सकता है पत्ता, किसको मिलेगी कैबिनेट की सीट?

major reshuffle of dhami cabinet on cards

रैबार डेस्क:  सीएम पुष्कर धामी के दिल्ली दौरे से सियासत में फिर हलचल है। माना जा रहा है कि धामी कैबिनेट का जल्द विस्तार हो सकता है। एक तरफ खाली पड़ी सीटें भरी जा सकती हैं तो दूसरी तरफ दागी मंत्रियों का पत्ता कट सकता है। (major reshuffle may be soon in Dhami cabinet, tainted ministers may be axed) बीजेपी आलाकमान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मंत्रियों और विधायकों की गोपनीय रिपोर्ट मांगी है और इसी सिलसिले में सीएम धामी दिल्ली के दौरे पर हैं

सीएम धामी का प्रदेश प्रभारी और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि भर्ती घोटालों के बाद पार्टी की छवि धूमिल हुई है। सीएम धामी यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले पर तेजी से जांच कर रहे हैं, लेकिन विधानसभा में बैकडोर भर्ती घोटाले से पार्टी के मंत्रियों ने सरकार की किरकिरी करवाई है। पार्टी हाईकमान धामी कैबिनेट के सिपाहियों की परफॉरमेंस नाप तोल रहा है औऱ इसका सीएम से खुद फीडबैक भी ले रहा है इसलिए कैबिनेट में फेरबदल की प्रबल संभावनाएं हैं। माना जा रहा है कि विवादों में घिरे कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कुछ के विभाग भी बदले जा सकते हैं।

धामी कैबिनेट में 11 पद हैं। अभी तक सीएम को मिलाकर 8 मंत्री हैं जबकि तीन पद खाली चल रहे हैं। जल्द ही ये तीन पद जब भरे जा सकते हैं। अगर किसी मंत्री का का पत्ता कटा तो फिर खाली पदों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे में बीजेपी के विधायकों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी इस मामले पर अपना अलग तर्क रख रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री की टीम बेहद सटीक होनी चाहिए। लिहाजा कई दौर की वार्ता के बाद विभिन्न नामों पर चर्चा की गई है। जल्द ही नई टीम के नामों का फैसला कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed