2024-04-29

राहत: राज्य में 2481 लोगों ने दी कोरोना को मात, रिकवरी रेट 81 फीसदी

देहरादून: उत्तराखण्ड को कोरोना से लड़ाई में बड़ी सफलता मिलती दिख रही है। शुक्रवार को भले ही 64 नए मरीज पाए गए लेकिन कोरोना से ठीक होने वालों के आंकड़ा 2500 के करीब पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अब प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3048 पहुंच गई है। लेकिन शुक्रवार को 74 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2481 हो गया है। इससे अब एक्टिव केस की संख्या 498 रह गई है। यानी राज्य में रिकवरी रेत 81.40% हो गया है।
एक्टिव मामलों की गिरती तादाद से राहत महसूस की जा रही है। खास तौर पर ये देखते हुए कि सैंपल की तादाद बढ़ गई है।


कोरोना मामलों के दोगुना होने की दर भी बढ़कर 54 दिन हो गई है। अभी 5753 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा 21 कोरोना पॉज़िटिव केस देहरादून में सामने आए। नैनीताल में 13 और उधम सिंह नगर में 12 केस मिले। जो केस सामने आ रहे हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री है और कई ऐसे केस हैं, जो किसी पॉज़िटिव के कॉन्टेक्ट में आए थे।

हरिद्वार हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट जोन के मामले में सबसे आगे (68) है। भले कोरोना पॉज़िटिव मामले में वह 317 केसों के साथ चौथे नंबर पर है। उससे ऊपर देहरादून (734), नैनीताल (526) और टिहरी (420) हैं। देहरादून में 10 कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed