2024-03-29

ऑल वेदर रोड: आसान हुआ तोता घाटी का मुश्किल सफर, 9 कि.मी. दूरी कम हुई

रैबार ब्यूरो: उत्तराखंड में पर्यटन के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोड पर तेजी से काम चल रहा है। इस वर्ष दिसंबर तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के आसार हैं, जिससे उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एख सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव होगा। इसी हाइवे पर ऋषिकेश-देवप्रयाग मार्ग पर तोता घाटी के सबसे मुश्किल ट्रैक को काट कर आसान कर दिया गया है जिससे करीब 9 किलोमीटर का फासला कम हुआ है।

तोता घाटी पर काम पूरा होने के बाद अब ऋषिकेश से देवप्रयाग की दूरी लगभग नौ किलोमीटर कम हो जाएगी। अब ऋषिकेश से गढ़वाल तक का सफर करने वालों के लिए सफर आसान हो जाएगा और वे कम समय में पहुंच सकेंगे। ये संभव हो पाया है चारधाम सड़क परियोजना के चलते। दरअसल ऋषिकेश श्रीनगर गढ़वाल मार्ग पर तोताघाटी में काम चल रहा है। कई दिनों से यहां लगातार काम टल रहा था। तोता घाटी में काम पूरा होने के बाद ये सफर और भी आसान होगा। सड़क में मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग की गई।

इस मार्ग पर तीव्र ढलान और अंधे मोड़ खत्म होने वाहनों की रफ्तार में आने वाले गतिरोध नहीं मिलेंगे। वर्तमान में लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड श्रीनगर मुनि की रेती/ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग के बीच चौड़ीकरण और सुधारीकरण काम करवा रहा है। निर्माण विभाग के सहायक अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि सड़क पर मोड़ों, ढलानों को कम करके ही यह 9 किलोमीटर की दूरी कम हो पाई है। इसी के तहत रास्ते मे मोड़, पुलों और पहाड़ियों पर फिलिंग के चलते यह संभव हो पाया है। राज्य में हर साल सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु चार धाम यात्रा करने आते हैं ऐसे में उनकी सुख-सुविधा और यात्रा को आसान बनाने हेतु, 2016 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed