2024-05-08

पर्यटन दिवस: सतरंगी छतरियों से गुलजार होती पौड़ी की नयारघाटी, एडवेंचर टूरिज्म का नया डेस्टिनेशन

Adventure tourism in Satpuli Uttarakhand Raibar

Adventure tourism in Satpuli Uttarakhand Raibar

पौड़ी की नयारघाटी में साहसिक खेलों का प्रयोग, पैरामोटरिंग के लिए तैयार हुई एयरस्ट्रिप।

वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों का भी संचालन। एडवेंचर टूरिज्म का नया डेस्टिनेशन बनी नयारघाटी।

पौड़ी (सतपुली): आज विश्व पर्यटन दिवस है। यूं तो गढ़वाल मंडल का मुख्यालय पौड़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत और खूबसूरती के लिए जाना जाता है,लेकिन उपेक्षाओं के चलते यहाँ पर्यटन का स्वरूप हाशिये पर था। वर्तमान में मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन के विजन और ऊर्जावान जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल की कार्यकुशलता से अब एक बार फिर से पौड़ी में पर्यटन को पंख लग रहे हैं। पौड़ी की नयारघाटी (NayarGhati Pauri) को एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) के लिए तैयार किया गया है। यहां नयार नदी पर पैरासेलिंग, कयाकिंग और राफ्टिंग के अलावा, नयारघाटी में पैराग्लाइडिंग व पैरामोटरिंग की सम्भावनाओं को सफलता मिली है। विगत सप्ताह नयारघाटी के आसमान में ऐसे रंग बिरंगे पैरामोटर्स (Para Motoring) और ग्लाइडर्स नजर आए, देहरादून से बिलखेत की भी सोलो पैरा फ्लाइट की लैंडिंग सफल रही। पौड़ी नगर के आसमान में पहली बार रंगबिरंगे पैरा मोटर्स नजर आए।

13 डिस्ट्रिक 13 डेस्टिनेशन की योजना के तहत पौड़ी जिले की नयारघाटी को टूरिज्म के डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने की योजना है। इसके तहत सतपुली के आसपास कई तरह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में बंघाट बिलखेत की घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित किया गया है।

यहां जिला प्रशासन हिमालय एयरो स्पोर्ट्स एसोशिएशन (HASA) के साथ मिलकर पैरामोटरिंग का ट्रायल कर रहा था।पिछले दिनों HASA के पायलट विनय सिंह पैरामोटर से देहरादून से उड़कर सीधे बिलखेत पहुंचे थे। HASA के पायलट सतपुली से बांघाट तक पैरागालाइडरों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।जिले में एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए इटली से पैरामोटर मंगाए गए हैं, जिनका सफल ट्रायल हो चुका है।इन पैरामोटर मशीन को लेकर HASA के पायलट विनय सिंह ने बिलखेत से पौड़ी पहुंचाया।

पौड़ी की पहली एयर स्ट्रिप तैयार

नयारघाटी को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिए जाने के लिए पैरामोटर और पैरापैरागालाइड की सेवाओं के लिए तैयार किया जा रहा है। जिससे नयारघाटी को देश ही नहीं बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के प्रयासों से बिलखेत में जिले का पहला एयर स्ट्रिप तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग के लिए होगा। हासा पायलटों की इस एयरस्ट्रिप पर सफल लैंडिंग हुई जिससे क्षेत्र में हवाई खेलों की उम्मीदों को पंख लगे हैं।
पैरामोटर पायलट विनय सिंह कहते हैं कि नयारघाटी में पैरा मोटर और पैर पैरागालाइडिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है जिससे टूरिज्म बढ़ सके और स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा पौड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में नया आयाम देने के सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं।

HASA से जुड़े एयरो स्पोर्ट्स विशेषज्ञ मनीष जोशी कहते हैं कि पौड़ी में 27 साल से एडवेंचर और एयरो स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहे थे लेकिन बड़ी निराशा ही हाथ लगी थी। अब मुख्यमंत्री जी और जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से यह सपना सच हो रहा है। यह बेहद सुखद है और जिले में पर्यटन व स्वरोजगार की दृष्टि से भी एक बड़ा कदम है।

नवंबर में होगा एडवेंचर इवेंट

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के मुताबिक नयार घाटी में नवंबर के महीने एडवेंचर स्पोर्ट्स का फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। इस मेगा एडवेंचर इवेंट में देश के कोने कोने से लगभग 100 से अधिक पेराग्लाईडर्स प्रतिभाग करेंगे और हिमांचल के बिलिंग और पिथौरागढ़ के बाद पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में पौड़ी जनपद को अलग पहचान दिलायेंगे। इस आयोजन में पैराग्लाइडिंग, पैरा मोटरिंग, माउंटेन बाइकिंग,ट्रेल रनिंग (गाँव की पगडंडियों में) एँगलिंग ,कयाकिंग आदि की प्रतियोगिताए भी आकर्षण का केंद्र होंगी जो पौड़ी जनपद को देश विदेश में एक अलग पहचान देगी।

नयारघाटी में और भी गतिविधियां

डीएम गर्ब्याल के प्रयासों से सतपुली, बंघाट, खैरासैंण के क्षेत्र में कई तरह की गतिविधियां संचालित हो रही हैं। सतपुली से बंघाट की ओर तथा सतपुली से खैरासैंण की ओर कयाकिंग, रिवर राफ्टिंग की एक्टिविटी चल रही हैं। सतपुली में मत्स्य आखेटकों के लिए एंगलिंग साइट व बासा एंगलिंग कैंप बनाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed