2024-04-29

हिमालय की खूबसूरती से मोहित हुए PM मोदी, होमस्टे कॉन्सेप्ट को भी सराहा, बोली ये अहम बात

PM-Modi-swamitva-scheme

PM-Modi-swamitva-scheme

मोदी ने स्वामित्व के लाभार्थियों से की बात। पौड़ी के सुरेश चंद्र के अनुभव भी सुने। हिमालय की खूबसूरती से प्रभावित मोदी। होमस्टे पर दिया अहम सुझाव।

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज स्वामित्व योजना (Swamitva Scheme) ’मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड के भू स्वामी (Uttarakhand) सुरेश चंद से भी बात की। इस दौरान पीएम ने जमकर उत्तराखंड की तारीफ की और होमस्टे को लेकर कई सुझाव भी दिए।

स्वामित्व योजना के पहले फेज में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के 1 लाख ग्रामीणों को पप्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए गए हैं। इनमें उत्तराखंड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों से बात भी की। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के खिर्सू निवासी सुरेश चंद्र से भी बात की।

सुरेश से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे उत्तराखंड के हिमालय क्षेत्र में काफी रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्र भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं। यहां के दिव्य नजारों को देखने के लिए लोग लालायित रहते हैं।
सुरेश चंद्र ने पीएम को बताया कि उनके गांव से चौखम्भा, केदारनाथ जी की पर्वत शिखरों के दर्शन होते हैं और निकट ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं। खिर्सू में बासा होमस्टे भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। गांव के लोग पप्रॉपर्टी कार्ड मिलने के बाद अपने घरों में होम स्टे बनाना चाहते हैं.

PM Narendra Modi हुए उत्तराखण्ड के मुरीद, दिया ये महत्वपूर्ण सुझाव।Trivendra Singh RawatBJP Uttarakhand

Posted by Uttarakhand Raibar on Sunday, 11 October 2020

पीएम मोदी भी सरकार के होम स्टे कॉन्सेप्ट से प्रभावित नजर आए। पीएम ने सुझाव दिया कि होम स्टे के फोटोग्राफ, संचालकों के फोन नम्बर और होमस्टे में उपलब्ध विशेष भोजन का विवरण एक वेबसाइट पर उपलब्ध हों ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जानकारी मिल सके। इससे होम स्टे का काम बढ़िया तरीके से आगे बढ़ सकता है।
पीएम के सम्बोधन को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार से सुना जबकि राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने सुरेश चंद्र के साथ पीएम को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed