2024-04-20

उत्तराखंड में कोरोना का महाविस्फोट, एक दिन में 1637 केस,1009 स्वस्थ हुए, 32 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा

देहरादून: रविवार को उत्तराखण्ड में कोरोना (Corona pandemic in uttarakhand) का जबरदस्त विस्फोट हुआ। एक दिन में रिकॉर्ड 1637 पॉजिटिव मामले मिलने से पिछले सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। रविवार को 1009 लोग स्वस्थ भी हुए बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 हजार के करीब पहुंच गया है।

रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 623 केस देहरादून में मिले। इस तरह 6737 केस के साथ देहरादून सबसे आगे है। रविवार को हरिद्वार में 318, ऊधमसिंह नगर में 240,नैनीताल में 211 पॉजिटिव मामले आये। पौड़ी जिले में 57, उत्तरक़ाशी में 47,पिथौरागढ़ में 34, चंपावत में 32, टिहरी में 27, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में 13, रुद्रप्रयाग में 12 तथा चमोली में 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह कुल संक्रमितों का आंकड़ा 31973 पहुंच गया है।

रविवार को राहत भरी खबर ये रही कि 1009 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली। इस तरह स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अब 21040 पहुंच गया है। रिकवरी रेट 65.81% हो गया है। हालांकि एक्टिव केस की संख्या 10397 तक पहुंच गई है जो स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रही है।
रविवार को कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई जिससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 414 पहुंच गया है।

संक्रमण दर ने बढ़ाई चिंता
स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी चिंता लगातार बढ़ती संक्रमण दर है। उत्तराखण्ड में जितने टेस्ट हुए हैं, उसमें से 6.42% लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। जबकि राष्ट्रीय औसत 5.5% के आसपास है।
प्रदेश में रोजाना 10 हजार के करीब सैम्पल लिए जा रहे हैं लेकिन कुछ की रिपोर्ट आने में देरी हो रही है। अभी तक 465673 लोगों का टेस्ट हो चुका है लेकिन 11797 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed