2024-04-26

डोकलाम में भारत-चीन सीमा पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, डोकलाम में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु

ऊधमसिंह नगर: भारत चीन सीमा पर डोकलाम (Indo-china Border, Doklam) में तैनात उत्तराखंड का एक ITBP का जवान शहीद हुआ है। (ITBP Jawan) किच्छा निवासी जमीर अहमद का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जवान की मृत्यु से परिजनों में मातम है।

किच्छा के रहने वाले जमीर अहमद 12 दिसंबर 2019 को ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे और तब से वे डोकलाम में तैनात थे। उनकी ड्यूटी ऊंची पहाड़ियों पर लगी थी। शुक्रवार को अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम तक किच्छा पहुंच सकता है। उसके बाद उन्हें शाम को सुपुर्दे खात किया जाएगा। जमीर अहमद की शहादत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

शहीद जमीर अहमद 2009 से 2012 तक राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) में रहे थे। इसके बाद उन्हें चीन सीमा पर तैनाती मिली थी। जमीर फिलहला सब -इंस्पेक्टर के पद पर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed