2024-04-20

गुरुवार को कोरोना का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 946 केस, 300 की हुई मौत

देहरादून: उत्तराखंड पर कोरोना (corona virus) के आब तक का सबसे घातक हमला हुआ है। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 946 Covid-19 केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। गुरुवार को राज्य में 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे Uttarakhand में Corona से मृतकों के आंकड़ा 300 पहुंच गया है।

गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 272 केस देहरादून में दर्ज किए गए। इसके अलावा ऊधम सिंह नगर में 194, हरिद्वार में 135,नैनीताल में 105 मामले सामने आए। उत्तरक़ाशी में 50, अल्मोड़ा में 48, टिहरी में 37, पौड़ी में 31, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, चंपावत में 20, तथा बागेश्वर व चमोली में एक एक व्यक्ति गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाया गया।


प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 22180 पहुंच गया है। एक्टिव केस की तादात अचानक उछलकर 6871 हो गई है। गुरुवार को 508 लोग ठीक भी हुए जिससे स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 14,945 हो गया है। सबसे ज्यादा 299 लोग ऊधम सिंह नगर में स्वस्थ हुए, देहरादून में 102 तथा हरिद्वार में 31 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली।


गुरुवार को 9 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा जिसमें से 5 की मौत ऋषिकेश एम्स में हुई, 3 की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। मृतकों में एक 17 वर्षीय युवती व 25 वर्षीय युवक भी शामिल हैं। जबकि बेस अस्पताल कोटद्वार में भी एक 35 साल की महिला ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed