2024-05-03

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी,पटवारी और लेखपाल के 513 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Parwari lekhpal jobs uttarakhand

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पटवारी व लेखपाल (Revenue sub inspector patwari lekhpal jobs) के 513 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 22 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 पदों पर भर्ती निकली है।आवेदन 22 जून से ऑनलाइन भरे जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन्हें पहले uksssc की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2021 रखी गई है। 7 अगस्त तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करवाना होगा। पदों के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा का आयोजन नवंबर में कराया जा सकता है।

अनिवार्य योग्यता

पटवारी के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष तथा लेखपाल के पदों के लिए आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गई है। शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक होनी चहिये।

अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी गुजरना होगा। पटवारी के पदों पर पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 7 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। लेखपाल के पदों के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 9 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी। महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ पूरी करनी होगी।

शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। राजस्व विभाग लंबे समय से पटवारी और लेखपालों की कमी से जूझ रहा था। अब उम्मीद की जा रही है कि ये 513 पद भरे जाने के बाद राजस्व विभाग के काम का बोझ काफी हद तक कम हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed