2024-03-29

खराब मौसम में देवदूत बनी पुलिस-SDRF, कहीं बर्फ में उंसी महिला का कराया प्रसव, कहीं पोलिंग पार्टी को किया रेस्क्यू ने रेस्क्यू किया, कई जगह देवदूत बनी पुलिस

sdrf rescues people stranded in snowfall including polling party

रैबार डेस्क:  जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, पोलिंग पार्टियां विषम मौसम में भी पोलिंग बूथ तक पहुंचने लगी हैं। लेकिन उत्तराखंड के ठंड के मौसम औऱ दुर्गम रास्तों से होकर पोलिंग बूथ तक पहुंचना और चुनावी (SDRF rescues polling parties And many other stranded in heavy snowfall) तैयारियों को अंतिम रूप देना पोलिंग पार्टियों के लिए कड़ी परीक्षा जैसा है। पोलिंग पार्टियां बीते दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी में फंस रही हैं। ऐसी ही तस्वीर चमोली जनपद से आई है। जहां दिनभर बर्फबारी में फंसी पोलिंग पार्टी को एसडीआरएफ ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।

दरअसल गुरुवार को चमोली जनपद के बछुआखाल से एक पोलिंग पार्टी वापस कर्णप्रयाग लौट रही थी। इसी दौरान जबरदस्त बर्फबारी से रास्ते जाम हो गए। पोलिंग पार्टी का वाहन भारी बर्फ के बीच कई घंटों तक फंसा रहा। इस घटना की जानकारी जैसे ही SDRF टीम को मिलती है, SDRF रेस्क्यू टीम HC  भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में रेस्क्यू हेतु रवाना हुई।भारी बर्फबारी व रात्रि के घनघोर अंधेरे जैसी विषम परिस्थितियों में 7-8 किमी पैदल चलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची। SDRF जवानों द्वारा पोलिंग टीम के 6 सदस्यों को सुरक्षित कर्णप्रयाग पहुंचाया गया।

इसके अलावा एसडीआऱफ ने प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ में फंसे लोगों औऱ पर्यटकों को सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाया।लोहाघाट के ग्राम गलचौड़ा के पास भारी बर्फभारी में एक 108 एम्बुलेंस फंस गई, जिसमें एक गर्भवती महिला थी। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और108 एम्बुलेंस में नियुक्त कर्मियों की सहायता से मौके पर ही सफल प्रसव कराया। तत्पश्चात कड़ी मशक्कत के बाद जच्चा बच्चा दोनों को अग्रिम सहायता/चिकित्सार्थ हेतु लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया।

अल्मोड़ा के लमगड़ा में भारी बर्फबारी में एक वाहन में पेड़ टूटकर गिरा, पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पेड़ काटकर यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया औऱ यातायात सुचारू किया।

उत्तरकाशी के राड़ी टॉप में एक वाहन के बर्फ में फंसे होने की सूचना पर एसडीआरफ ने तत्काल 2 लोगों को सुरक्षित बड़कोट पहुँचाया गया। रुद्रप्रयाग के त्रिजुगी नारायण मंदिर से 3 किलोमीटर नीचे कुछ लोग बर्फ में फंसे थे, जिन्हें SDRF टीम निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

अल्मोड़ा जनपद के मजखाली में कुछ लोगो के फंसे होने की सूचना SDRF को प्राप्त हुई जिस पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू किया जा रहा है। चमोली के सेलंग क्षेत्र में कुछ वाहन बर्फ में फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर वहाँ फंसे हुए वाहनों को धक्का मारकर पार कराया। नैनीताल में बर्फबारी के कारण वाहनों के फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम द्वारा धक्का मारकर वाहनों को पार कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed