2024-04-19

3 दिन में 2 मासूमों को निवाला बनाने वाला आदमखोर गुलदार ढेर, शूटर जॉय हुकिल ने किया टिहरी के नरभक्षी गुलदार का शिकार

man eater leopard gunned down

टिहरी: टिहरी जिले में आतंक का पर्याय बने गुलदार को मार गिराया गया। 3 दिनों में दो मासूम बच्चों को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार (man-eater leopard) को प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल  (Shooter Joy Hukil) ने मार गिराया। हुकिल की गोली का शिकार बनने से पहले नरभक्षी गुलदार ने एक 5 वर्षीय मासूम को अपना निवाला बनाया था, इससे पहले रविवार को भी बता दें कि आदमखोर गुलदार ने नरेंद्रनगर ब्लॉक के पलसारी गांव सात वर्षीय बेटी स्मृति को निवाला बनाया था। गुलदार के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने कुछ हद तक राहत की सांस ली है, लेकिन 2 मासूमों के मारे जाने से मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले नरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में वन विभाग की टीम के साथ मंगलवार रात को शिकारी जॉय हुकिल ने गुलदार का शिकार किया। इसी गांव में गुलदार ने कुछ घंटे पहले ही 5 वर्षीय बालक रौनक को अपना निवाला बनाया था। गुलदार रौनक को उसके किचन से उठाकर लेकर ले गया था। ग्रामीणो के शोर मचाने के बाद गुलदार बच्चे को झाड़ियों की ओर ले गया था। रौनक का शव बरामद किया गया था। क्षेत्र में गुलदार के आतंक की खबर सुनकर शूटर जॉय हुकिल वन विभाग की टीम के साथ रात में ही वहां पहुंच गए थे। शिकारी दल तब से यहा मोर्चा संभाले बैठे था। घटना के 4 घंटे बाद गुलदार रात 10 बजे जब दोबारा गांव में वापस आया तो वन विभाग के शूटर जॉय हुकिल ने बंदूक की गोली से नरभक्षी गुलदार को मौत के घाट उतार दिया। सुबह होते ही मृत अवस्था में झाड़ियों में पड़ा गुलदार को टीम ने बरामद किया।

आपको बता दें कि बीते रविवार रात को भी नरेंद्रनगर के ग्रामसभा सलडोगी के अंतर्गत पीपलसारी तोक मे सात वर्षीय मासूम बच्ची स्मृति को भी गुलदार आंगन से उठाकर ले गया था। तीन दिन में दो मासूम बच्चों का शिकार करने वाले नरभक्षी गुलदार के मारे जाने से आसपास के ग्रामीमों ने राहत की सांस ली है। हालांकि मासूमों की मौत से दोनों गावों में मातम पसरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed