2024-04-26

एक दिन के लिए CM बनीं सृष्टि गोस्वामी ने संभाला चार्ज, समीक्षा बैठकों में जुटी

देहरादून: हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी (Srashti Goswami आज राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day)के मौके पर उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री (one day CM) बनी हैं। विधानसभा भवन में भव्य स्वागत के बाद सृष्टि ने सीएम पद का चार्ज संभाला और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में जुट गई।

आज दोपहर करीब 1 बजे सृष्टि विधानसभा पहुंची। जहां प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सृष्टि अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने में जुट गईं।सृष्टि बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल विभाग जैसे दर्जनभर अहम विभागों की सामीक्षा करेंगी। इस दौरान विभागीय सचिव और अधिकारी उनके सामने विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित प्रेजेंटेशन देंगे।

सृष्टि गोस्वामी विधानसभा भवन में दोपहर तीन बजे तक समीक्षा बैठक करेंगी। दोपहर बाद तीन बजे बालिका निकेतन का निरीक्षण करेंगी। यहीं बालिकाओं के साथ दोपहर का भोजन होगा। शाम साढ़े चार बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगी।

कौन हैं बाल सीएम सृष्टि

हरिद्वार जिले के बहादराबाद विकासखंड के दौलतपुर गांव की बेटी सृष्टि गोस्वामी 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं। इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं।

सृष्टि रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं। पिता प्रवीण पुरी दौलतपुर गांव में किराने की छोटी सी दुकान चलाते हैं। मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। छोटा भाई श्रेष्ठ पुरी कक्षा 11 का छात्र है। उसके पिता प्रवीण पुरी ने बताया कि सृष्टि पर पूरे गांव को गर्व है। सृष्टि मीडिया कर्मियों से बातचीत करने से बचती रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed