2024-04-24

तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, राज्य के 10वें CM बने

Tirath Singh Rawat CM Uttarakhand

देहरादून: तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने प्रदेश के 10वें मुख्यमंत्री (CM Uttarakhand) के रूप में शपथ ली। राजभवन में शाम 4 बजे आयोजित समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के अवसर पर तीरथ सिंह का पूरा परिवार मौजूद था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में देहरादून आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमाज़र गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल आदि शामिल थे।

इससे पहले बुधवार सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित विधायक दल की बैठक में कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह के नाम का प्रस्ताव किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।

त्रिवेंद्र द्वारा तीरथ के नाम का प्रस्ताव सभी को चौंका गया। क्योंकि उनका नाम प्रमुख दावेदारों में शुमार नहीं किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed