2024-04-27

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रचा इतिहास, उत्तराखंड में पहली बार किया ई-नामांकन, अल्मोड़ा में अजय टम्टा ने भरा पर्चा, CM की रैली

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नया इतिहास रचा है। त्रिवेंद्र ने पहली बार ई- नॉमिनेशन फाइल किया है। चुनाव आयोग ने इस बार ई- नामांकन की सुविधा दी है, जिससे नामांकन रैलियों में अनावश्यक भीड़ और जनका को होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। उधर अल्मोड़ा में भी भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में नामांकन किया।

हरिद्वार से भाजपा कैंडिडेट पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अपने आवास पर पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पूर्व सीएम के डिफेन्स कॉलोनी स्थित आवास पर हर साल की तरह इस साल भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसके बाद त्रिवेंद्र नामांकन के लिए निकले। हरिद्वार में जगजीतपुर स्थित चुनाव कार्यालय में डिजिटल नॉमिनेशन किया।

नामांकन के बाद प्रेस वार्ता में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना अब साकार हो रहा हैं। इसी की तहत हरिद्वार सीट पर भी हमने ई नामांकन की प्रक्रिया को अपनाया है, इससे नामांकन की भीड़ से जनता को होने वाली परेशानी से बचाया जा सकेगा। त्रिवेंद्र ने कहा कि मां गंगा की पावन भूमि से उत्तराखंड का यह पहला डिजिटल नामांकन शुरू हुआ हैं। डिजिटल नामांकन बजट फ्री हैं साथ ही समय भी बचता हैं। लोकसभा की पांचों सीटों पर सबसे पहले प्रत्याशियों का एलान करने के बाद अब भाजपा ने प्रत्याशियों के नामांकन की तिथियां भी तय कर दी थी। त्रिवेंद्र ने हरिद्वार क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि, मैं हर कदम आपके साथ चलूंगा। हर सुख दुख में खड़ा मिलूंगा। विकास की बयार रुकने नहीं वाली है। ऑनलाइन पर्चा भरने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत 23 मार्च को इस रसीद को जमा कराने रिटर्निंग ऑफिसर के पास जाएंगे। इस दौरान रोड शो और रैली का आयोजन किया जाएगा।  

अजय टम्टा ने भरा नामांकन, सीएम की रैली

उधर अल्मोड़ा के रैमजे इंटर कॉलेज मैदान में नामांकन के बाद अजय टम्टा के पक्ष में भाजपा ने विशाल रैली की जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिनका असर अब धरातल पर दिखने लगा है। पीएम मोदी के प्रति प्रदेश की जनता का विश्वास लगातार मजबूत हुआ है। यही वजह है कि फिर एक बार उत्तराखंड की पांचों सीटों पर जनता अपना आशीर्वाद बंपर वोटों से भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed