शहीदों को नमन कर त्रिवेंद्र ने शुरू किया प्रचार, बलूनी ने पौड़ी तारामंडल का किया शिलान्यास
रैबार डेस्क: हरिद्वार और पौड़ी में प्रत्याशियों की घोषणा होते ही त्रिवेंद्र सिंह रावत औऱ अनिल बलूनी ने प्रचार शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम और हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहा शहीद स्मारक पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद अपना प्रचार शुरू किया। वही पौडी लोकसभा से प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आचार संहिता लगने से पहले तारामंडल का शिलान्यास कर चुनावी शंखनाद किया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह दिल्ली से हरिद्वार लौटे। सबसे पहले रामपुर-तिराहा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर नारसन बॉर्डर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की। नारसन बॉर्डर से त्रिवेंद्र ने रोड़शो भी किया जिसमें कार्कर्ताओं का भरपूर समर्थन मिला। इसके बाद त्रिवेंद्र का जगह जगह कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया और चुनावी चर्चा की। पूर्व सीएम का हरिद्वार से ऋषिकेश और ऋषिकेश से देहरादून की दो विधानसभा सीटों पर भी कार्यक्रम है।
उधर पौड़ी में राज्यसभा के सांसद व गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम का शिलान्यास करते हुए चुनावी ताल ठोकी। बलूनी ने कहा कि यह तारामंडल और माउंटेन म्यूजियम देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को समर्पित है। बता दें कि राज्यसभा सांसद रहने के दौरान बलूनी ने तारामंडल की स्थापना के लिए सांसद निधि से ₹15 करोड़ अवमुक्त किए हैं। बलूनी ने कहा कि माउंटेन म्यूजियम के बनने से पौड़ी और आसपास के क्षेत्र में पर्यटन को गति मिलेगी और खगोल एवं इतिहास में रुचि रखने वालों को इन दोनों केंद्रों से लाभ मिलेगा।