2024-04-18

उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में टिहरी के सुशांत, 12वीं में तनु चौहान बनी टॉपर

uttarakhand board result declared

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल गुरुवार को जारी हो गया है। हाईस्कूल परीक्षा में इस बार टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। इंटरमीडिएट में जसपुर उधमसिंह नगर की तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत व जबकि इंटरमीडिएट का 80.98 प्रतिशत रहा है। uttarakhand board 10th aand 12th results declared, as tanu chauhan and sushant topped in intermediate and highschool

बोर्ड सभागार, रामनगर में सुबह 11 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। दोनों परीक्षाओं के लिए 1253 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 1,32,115 जबकि इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 12वीं का परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा। जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में 1,32,115 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा।

इंटरमीडिएट में उधम सिंह नगर के जसपुर की छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जबकि हिमानी, उत्तरकाशी- 97.00 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, राज मिश्रा, यूएसनगर – 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।  आयुष सिंह रावत, ऋषिकेश, देहरादून – 98.80 प्रतिशत अंकों केसाथ दूसरे, रोहित पांडे, यूएसनगर – 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे, शिल्पी, टिहरी गढ़वाल – 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और शौर्य, यूएस नगर – 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहे।

ऐसे देखें रिजल्ट

परीक्षार्थी अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट uaresult.nic.in में देख सकते हैं।  इसके आलावा ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed