2024-04-25

उत्तराखंड : स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी कोरोना पॉजिटिव, चमोली के 4 स्कूलों में 7 छात्र भी संक्रमित

HEALTH SECRETARY CORONA POSITIVE

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब विभाग के सचिव (Health Secretary) अमित नेगी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। उधर चमोली जिले की 4 स्कूलों में 7 छात्रों समेत 11 लोग भी पॉजिटिव पाए गए हैं।


इससे पहले 12 दिसंबर को महिला और बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित हुई थी। अब स्वास्थ्य सचिव में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनका सैंपल कोरोना जांच के लिए मंगलवार सुबह लिया गया था।

चमोली में 7 छात्रों समेत 11 कोरोना संक्रमित
चमोली जिले में चार स्कूलों में मंगलवार को प्रधानाचार्य और सात छात्रों समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन चारों स्कूलों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जोशीमठ विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज तपोवन में पांच कोरोना केस आने के बाद विद्यालय को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी विवेक पंवार का कहना है कि विद्यालय में प्रधानाचार्य, शिक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और दो छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बताया कि विद्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज देवाल में चार छात्र, ज्योति विद्यालय जोशीमठ में एक छात्र और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरणा ऐरास में एक शिक्षिका कोरोना संक्रमित मिली है।


मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में 11 और कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 496 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब तक कुल 75049 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 6089 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed