2024-05-06

टूरिस्ट के लिए सरकार का ये खास प्लान, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य उत्तराखंड

रैबार डेस्क : कोरोना (covid-19) के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर चौतरफा हमला हुआ है। उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था भी कोरोना के कारण लड़खड़ा गई है। पर्यटन (Uttarakhand tourism) उद्योग उत्तराखंड की रीढ़ रहा है, लेकिन कोरोना की सबसे बड़ी मार पर्यटन क्षेत्र पर ही पड़ी है। अब त्रिवेंद्र सरकार ने पर्यटन को पटरी पर लाने और सैलानियों को आकर्षित करने के लिए एक अनोखी योजना शुरू की है। पर्यटकों को प्रोत्साहन कूपन (tourist promotional coupon)  देने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।

यूरोप के कई देशों में टूरिस्ट को ऑनलाइन बुकिंग करने पर सरकार की ओर से आकर्षक ऑफर मिलते हैं। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी पर्यटकों के लिए कूपन योजना शुरू करने की घोषणा कैबिनेट बैठक में हुई है।

योजना के मुताबिक यदि कोई पर्यटक उत्तराखंड घूमना चाहता है और होटलों में ठहरने के लिए या एडवेंचर टूरिज्म के लिए ऑनलाइन बुकिंग करता है तो उसे इस योजना का फायदा मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर टूरिस्ट कैटेगरी में अपना पंजीकरण कराना होगा। तीन दिनों तक होटल व होम स्टे में रहने पर पर्यटकों को अधिकतम 1000 रुपये या 25 प्रतिशत प्रतिदिन के हिसाब से प्रोत्साहन कूपन दिए जाएंगे। लेकिन यह छूट तभी मिलेगी जब टूरिस्ट कम से कम तीन उत्तराखंड में रुकें।

इस कूपन पर पर्यटकों को होटल (Hotels, resorts) व होम स्टे (Home Stay) के रूम बिल में छूट का लाभ मिलेगा। बिल पेमेंट करते वक्त टूरिस्ट को गेस्ट हाउस, होमस्टे या होटलों में इस कूपन को दिखाना होगा। इस कूपन को दिखाने पर बिल में छूट मिलेगी। होटलों, होमस्टे संचालकों को इस अनुदान राशि का भुगतान सरकार द्वारा 15 दिनों के भीतर किया जाएगा।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना से होटल और होम स्टे संचालकों का कारोबार बढ़ेगा। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना एक माह के लिए लागू होगी। लेकिन योजना की प्रगति देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाएगा। इस योजना से सरकार को 2.70 करोड़ भार उठाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed