2024-04-29

कोरोना का कहर जारी: संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार पार, 348 की हुई मौत

देहरादून: जिसका डर था वही हुआ। उत्तराखण्ड में कोरोना (Corona Virus Covid-19) का कहर जारी है। सोमवार को 807 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार पार गया है। प्रदेश में कोरोना से अब तक 348 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार के 807 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25436 हो गयी है। अब तक 170486 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन एक्टिव केस की संख्या अभी भी 7965 है जो चिंता की बात है।

सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मरने वालों की संख्या 348 पहुंच गई है।

सोमवार का जिलेवार कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा- 13
बागेश्वर- 07
चमोली- 12
चंपावत- 19
देहरादून- 241
हरिद्वार- 73
नैनीताल- 142
पौड़ी- 84
पिथौरागढ़- 07
रुद्रप्रयाग- 15
टिहरी- 41
उधमसिंह नगर- 118
उत्तरकाशी- 35

लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि संक्रमण दर बढ़कर 5.78 फीसदी हो गई है। प्रदेश में टेस्टिंग तो बढ़ी है लेकिन कोरोना सैंपल का बैकलॉग अभी भी चुनौती है।अभी भी 12834 रिपोर्ट का इतंजार है।
एक और चिंताजनक बात डबलिंग रेट है। पिछले 7 दिनों के आंकड़ों के आधार पर राज्य में कोरोना संक्रमितों के दोगुने होने की दर 20.97 दिन हो गई है। मतलब अगले 20 से 21 दिनों में उत्तराखंड में जो कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी 25 हजार के पार पहुंच है, वो बढ़कर 50 हजार के पार हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed