न्यायतंत्र को मुहं चिढ़ाता अंकिता का हत्यारा, सजा के बाद हाथ हिलाकर, हंसता हुआ कोर्ट से निकला दोषी सौरभ भास्कर

रैबार डेस्क: बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को कोटद्वार की एडीजे कोर्ट ने फैसला सुना दिया। मामसे में पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर औऱ अंकित गुप्ता को कठोर आजीवन कारावास की सजा और जुर्माना लगाया गया है। लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद दोषी जिस तरह कोर्ट से निकले, उनके आचरण को लकेर सवाल उठने लगे हैं। इससे लोगों में भी आक्रोश है।
दरअसल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला दिया। तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा का ऐलान किया गया। इस फैसले पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ लोग इसे अधूरा न्याय मान रहे हैं और फांसी की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि फैसले से अंकिता को इंसाफ मिला है। लेकिन इस दौरान अंकिता की हत्या के तीनों दोषियों को जब कोर्ट से बाहर लाया गया तो उनकी एक वीडियो से लोगों में गुस्सा और उबाल देखने को मिल रहा है।
सजा का ऐलान होने के बाद जब कोर्ट से अंकिता भंडारी के हत्यारों को बाहर लाया गया तो उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अंकिता भंडारी का एक कातिल सौरभ भास्कर हंसता हुआ बाहर आया। यही नहीं उसने किसी सेलिब्रिटी की तरह लोगों की ओर हाथ उठाया। इस वीडियो को देखकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि दोषियों को अपने किए पर पछतावा नहीं है और उम्रकैद की सजा को मानो वो कोई सजा ही नहीं मान रहे। लोगों का मानना है कि ऐसे दोषियों को फांसी से कम कुछ मंजूर नहीं होना चाहिए।