2024-04-24

बेतालघाट के लोगों ने मंत्री अजय भट्ट को सुनाई खरी खरी जमकर किया विरोध

Betalghat people angry on central minister ajay bhatt

रैबार डेस्क: केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को रविवार को स्थानीय जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। नैनीताल सांसद अजय भट्ट बेतालघाट और गरमपानी में आपदा पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। (Betalghat people angry on central minister ajay bhatt) लोगों ने क्षेत्रीय विधायक संजीव के प्रति भी आक्रोश जताया।

बेतालघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पानी की बड़ी किल्लत है। पिछले 4 महीने से 40 हजार ग्रामीण पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं। लोगों को पानी के लिए आए दिन लंबी लाइन में लगना पड़ता है और पानी भरकर लेजाना पड़ता है। लोग कई किलोमीटर दूर से पानी भरने आते हैं। कई बार लोग इसकी शिकायत विधायक से कर चुके हैं लेकिन किसी ने कोई सुध नहीं ली। लोगों का कहना था कि इस बार भी नेता आपदा के बहाने यहां दिखे, वरना हमेशा गायब रहते हैं। ग्रामीणों की अजय भट्ट के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई। बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भी अपने नेता को खूब सुनाया।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन विधायक 4 महीने से नदारद हैं। कार्यकर्ताओं नेयह तक कह दिया कि मंच पर बैठने से और कुछ नहीं होगा, धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा। ये सुनकर अजय भट्ट बोले कि क्या मैने यहां आकर गलती कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed