अनिल बलूनी ने सीमांत जनपद चमोली में किया जनसंपर्क, कहा सीमांत क्षेत्रों को निखार रही मोदी सरकार
रैबार डेस्क: गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के चुनाव अभियान ने तेजी पकड़ ली है। बलूनी ने गुरुवार को चमोली जिले के सीमांत क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं, व्यापारियों का आशीर्वाद बलूनी को मिला।
बलूनी सबसे पहले ग्वालदम पहुंचे और जनसंपर्क करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसके बाद चमोली जिले के अंतिम विकासखंड देवाल में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया। बलूनी ने थराली बाजार और नारायणबगड़ में भी व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों से जनसंपर्क किया, और भारतीय जनता पार्टी के लिए मतदान की अपील की।
इसके बाद बलूनी ने कुलसारी स्थित चंडिका माता के दर्शन किए। इस दौरान कुलसारी औऱ बलोगी में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। सिमली बाजार में में भी जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में मातृ शक्ति और युवाओं का समर्थ बलूनी को मिला।
इस दौरान बलूनी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जन-जन के भीतर उनके प्रति अटूट विश्वास है और उनके वचन मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अब उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो रहा है। औऱ अभियान निरंतर जारी है।
त्रिवेंद्र ने हरिद्वार में कार्यकर्ताओं संग की बैठक
हरिद्वार से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा हरिद्वार (ग्रामीण) में कार्तकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान त्रिवेंद्र ने चुनावी रणनीति पर चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि जनता का जोश और कार्यकर्ताओं का समर्पण बता रहा कि हरिद्वार समेत सारे देश में मोदी लहर की हैट्रिक बनने वाली है। इस बार 400 पार का नारा सफल होने वाला है।
उधर नैनीताल से प्रत्याशी अजय भट्ट ने भी रुद्रपुर और नैनीताल में कार्यक्रताओं से मुलाकात के बाद जनसंपर्क अभियान को तेजी। उन्होंने घर घरजाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशी अजय टम्टा ने अल्मोड़ा और बागेश्वर में कई जगहों पर जनसंपर्क कर वोट मांगे।
टिहरी से प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने प्रतापनगर विधानसभा के तहत प्रतापनगर, लंबगांव, धारकोट, माजफ, कांडाखाल रजाखेत में जनसंपर्क किया।