2024-04-25

हरिद्वार महाकुंभ: श्रद्धालुओं को लानी होगी कोविड19 नेगेटिव रिपोर्ट

रैबार डेस्क: हरिद्वार महाकुंभ (Haridwar Mahakumbh) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। अब हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट (Covid19 Negative report)साथ लानी होगी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह स्पष्ट किया है। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने के बाद सरकार और सख्त कदम उठाने पर विचार कर रही है।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेशों के मुताबिक हरिद्वार कुंभ में आने वाले हर व्यक्ति को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके लिए यहां आने वाले हर श्रद्धालु को अपने साथ 72 घंटे पहले की RT-PCR कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

कुंभ आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है। जिसके तहत वह कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं। यानी जिनका वैक्सीनशन हो चुका है उनको कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं है। उनको अपने साथ वैक्सीनशन का सर्टिफिकेट लाना होगा।

पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ में किसी भी तरह की रोकटोक से इनकार कर दिया था। कुंभ में कोविड19 नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता भी हटाने की बात कही गई थी, जिससे श्रद्धालुओं में असमंजस बना हुआ था।
उधर कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने भी चिंता जाहिर की है। इसे देखते हुए अब प्रदेश सरकार हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि ICMR की गाइडलाइन के हिसाब से कोविड परीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश अपनी क्षमता के हिसाब से परीक्षण की संख्या बढ़ाएगा। यहां प्रतिदिन 50 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट और पांच हजार आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अब परीक्षण की संख्या बढ़ाने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed