2024-04-26

टिहरी झील में तेज तूफान का कहर, दर्जनों बोट को नुकसान, बोट संचालकों ने जान पर खेलकर पर्यटकों को बचाया

dozens of boats damaged in tehri lake after heavy storm

रैबार डेस्क: बेमौसमी बारिश के साथ तेज तूफान ने टिहरी झील में कहर ढाया है। कोटी कालोनी में तेज तूफान की वजह से दर्जनो नावों को नुकसान पहुंचा है। (Heavy Storm damages dozens of boats in tehri lake) अचानक से भीषण तूफान आने से बोट संचालकों में अफरातफरी मच गई। इस दौरान लहरों में फंसे चार पर्यटकों को एक बोट चालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बमुश्किल बचाया। तूफान के कारण आपस में टकराने से बोटों को भारी नुकसान हुआ है।

बोट संचालकों ने बताया कि तूफान चलने से करीब 30 बोटों के इंजन में पानी भर गया। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे तेज तूफान चलने से कोटीकालोनी स्थिति बोटिंग प्वाइंट पर खड़ी दर्जनों बोटों को भारी नुकसान हुआ है। तूफान इतना तेज था कि वहां खड़ी करीब 105 बोट आपस में टकराने लगी, जिससे 30 से अधिक बोटों के इंजन में पानी भरने से बोटों को भारी नुकसान हुआ है। कुछ बोटें बहकर झील में चली गई।

बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि तेज तूफान चलने से प्वाइंट पर खड़ी कई बोटों के इंजन डूब गए और अन्य सभी बोट और जेटी को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बोटिंग कर रहे गुजरात के चार पर्यटक विकेंद्र सिंह, कमली देवी, कमल सिंह और सुमित्रा देवी तेज लहरों में फंस गए। पर्यटकों को मुसीबत में देख बोट चालक पवन दीप ने अपनी जान जोखिम में डालकर उन्हें किनारे लाकर बचाया। बोट यूनियन ने बोट संचालकों को हुए नुकसान का आंकलन कर प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed