2024-03-29

UKSSSC सचिव संतोष बडोनी बोले, इस्तीफा नहीं दूंगा, मैंने कुछ गलत नहीं किया

uksssc secretary santosh badoni says will not resign

रैबार डेस्क: वीपीडीओ भर्ती घोटाले में घिरे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखा है। संतोष बडोनी ने साफ किया कि वे अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। बडोनी ने आयोग द्वारा प्रल्तावित 8 परीक्षाओं को लेकर भी बडा अपडेट दिया। (VPDO Paper Leak Case: Secretary santosh badoni says will not resign, he did nothing wrong)  उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक न होने के कारण परीक्षाओं में देरी हो रही है, लेकिन कोई भी परीक्षा रद्द नहीं की गई है

देवभूमि डायलॉग चैनल से बातचीत में संतोष बडोनी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए उन पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वे किसी के दबाव में आने वाले नहीं हैं। बडोनी ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। विभिन्न विभागों में रहते हुए कई अहम काम किए हैं औऱ कभी मेरे चरित्र पर या करियर परकोई कलंक नहीं लगाष  फिर किसी के दबाव में इस्तीफे का सवाल ही नहीं होता। बडोनी ने ये भी कहा कि चाहे सरकार किसी की भी हो, आय़ोग में कोई भी बैठा हो, कुछ हद कर नकल माफिया सक्रिय रहते ही हैं।

बडोनी ने कहा कि परीक्षा को रद्द करना किसी भी समस्या का हल नहीं है। वे खुद भी इस जांच में पार्टी हैं और जब भी जांच एजेंसियां उनसे कोई भी सूचना लेना चाहेंगी वे पूरा सहयोग करेंगेष लेकिन पेपर रद्द करने को लेकर कोई भी फैसला आयोग पूरी जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद ही ले सकेगा।

बातचीत में बडोनी ने ये भी साफ किया कि युवाओं में यूकेएसएसएससी की प्रस्तावित 8 परीक्षाओं को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। आयोग ने किसी भी परीक्षा को रद्द नहीं किया है। आयोग के पास फिलहाल कोई परीक्षा नियंत्रक नहीं है, इसलिए अभी परीक्षाएं करवाना संभव नहीं है। आयोग में जैसे ही परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति हो जाएगी, शीघ्र ही 8 परीक्षाओं की तारीखें घोषित हो जाएंगी।

पेपर लीक केस में 14वां आरोपी गिरफ्तार

उधर वीपीडीओ पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तुषार नाम के शख्स को जसपुर से गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसटीएफ द्वारा ये 14वीं गिरफ्तारी है। तुषार पर लीक किए गए प्रश्नपत्र की नकल करने औऱ उसे अन्य लोगों में सर्कुलेट करने का आरोप है। पुलिस अब तुषार के जरिए आगे की कड़ी जोड़ने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed