2024-04-28

मुख्यमंत्री के ओएसडी की पत्नी का कोरोना से निधन, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया शोक

देहरादून:  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्याधिकारी उर्बा दत्त भट्ट (wife of cm osd ) की पत्नी वर्षा भट्ट की मौत हो गई है। वह कोरोना संक्रमित थी। बुधवार शाम को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन हालत बिगड़ने पर गुरुवार तड़के उनकी मौत हो गई है।

वर्षा भट्ट निमोनिया से भी पीड़ित थीं। कोरोना संक्रमण के साथ ही निमोनिया की वजह से उनकी हालात काफी ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएम क ओएसडी उर्बा दत्त स्वयं भी कोरोन पॉजिटिव हैं, उनकी मां, उनकी बेटी और साली भी कोरोना पॉजिटिव हैं। सभी का महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के दो ओएसडी गोपाल रावत और अभय रावत भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सीएम के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव हैं। स्टाप में बढ़ते संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री दो बार खुद आइसोलेट हो चुके हैं। पिछलवे दिनों मुख्यमंत्री आवास में  सीएम स्टाफ का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी कराया गया।

सीएम त्रिवेंद्र ने ओएसडी की पत्नी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। और ईश्वर से परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उत्तराखंड में बुधवार को रिकॉर्ड 1061 मामले आने से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 27,211 तक पहुंच गया है। राज्य में अब तक कोरोन से 372 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed