2024-05-03

बुधवार को कोरोना बेलगाम, एक दिन में रिकॉर्ड 1061 मामले, संक्रमण दर चिंताजनक

देहरादून: उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना (corona virus) ने जमकर कोहराम मचाया। एक दिन में रिकॉर्ड 1061 Covid-19 केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया है। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27211 पहुंच गई है। बुधवार को 2 मौतें हुई जिससे मृतकों के आंकड़ा 372 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सबसे ज्यादा 265 केस ऊधम सिंह नगर में दर्ज किए गए। देहरादून में भी 251 मामले सामने आए। हरिद्वार में 142 टिहरी में 82, पौड़ी में 68,चंपावत में 51, रुद्रप्रयाग में 49, नैनीताल में 36, अल्मोड़ा में 35, चमोली में 32, पिथौरागढ़ में 27, उत्तरक़ाशी में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। राहत की खबर बागेश्वर जिले से मिली जहां आज कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। हालांकि बुधवार को बड़ी तादात में कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी लौटे। आज 789 मरीज स्वस्थ हुए जिससे अब एक्टिव केस की संख्या 8500 हो गई है। बुधवार को 12 मरीजों ने दम तोड़ा जिससे मृतकों के आंकड़ा 372 पहुंच गया है।

सबसे बड़ी चिंता की बात ये है कि अब राज्य के कोविड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड व आईसीयू फुल हो चुके हैं। लगातार बढ़ती मरीजों की तादात देखते हुए होम आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है। राज्य में संक्रमण दर डरा रही है। उत्तराखण्ड में संक्रमण की दर 5.93% के चिंताजनक आंकड़े तक पहुंच चुकी है। आजकल राज्य में औसतन 10 हजार टेस्ट रोज हो रहे हैं, लेकिन अभी भी करीब 14 हजार सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है, जो चिंता बढ़ा रहा है।

उत्तराखंड रैबार आपसे विनती करता है कि बेवजह बाहर निकलें, भीड़भाड़ की जगह पर जाने से बचें। सबसे जरूरी बात, किसी से भी मिलते वक्त या आपस मे कम से कम 6 फ़ीट का फासला रखें। जब भी बाहर निकलें, मुहं और नाक को मास्क या फेसकवर से ढककर रखें। हाथों को बार बार धोएं तथा सेनिटाइज करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed